Instagram account बनाके उससे पैसे कैसे कमा सकते है 2022 में
Instagram account बनाके उससे पैसे कैसे कमा सकते है 2022 में दोस्तों आज हम इस लेख में आपको Instagram account कैसे बनाएं और उस से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए यह जानने वाले हैं। वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जिनको हमने नीचे बताए हुए है इसी लिए पोस्ट पूरी जरूर पढ़े।
दोस्तों आज के समय में Instagram से कई सारे लोग लाखों रुपए कमा रहे. तो आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख पूरा जरूर पढ़िए.
क्योंकि आपको पूरी तरह से मालूम हो जाएगा कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं की Instagram account बनाके उससे पैसे कैसे कमा सकते है ? 2022 में
Instagram account कैसे बनाये ?
1.choose a niche
दोस्तों आपको instagram पर आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा सा टॉपिक याने niche की जरूरत है। जिस पर आप अच्छे से काम कर सकते हो जिसमें आपको रुचि हो। आप ऐसा भी कोई भी टॉपिक उठाकर उस पर काम ना करें।
जिसमें आपकी ज्यादा रुचि और आपका मन लगता हो वही टॉपिक पर आप इंस्टाग्राम पर काम कर सकते हैं। दोस्तों इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग अलग-अलग टॉपिक पर काम करते है। और तब भी आपको टॉपिक niche चुनने में दिक्कत हो रही है। तो आपके लिए एक उदाहरण के तौर पर एक टॉपिक बताता हूं। समझ लीजिए कि आपको फोटोग्राफी बहुत पसंद है आप इंस्टाग्राम पर हर रोज अच्छे-अच्छे फोटोस भी अपलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर लोगों को अलग-अलग फोटो देखने में काफी अच्छा लगता है।
2.Post frequency
दोस्तों इंस्टाग्राम पर आगे बढ़ने के लिए आपको खाली टॉपिक चुन लेना है जरूरी नहीं होता। और भी कहीं सारी बातें ऐसी होती है जिनको आप को अच्छी तरह ध्यान देकर करनी होती है। आप इंस्टाग्राम पर जिस भी टॉपिक पर अपना पेज बना रहे हैं उसी टॉपिक पर आधारित अपने पेज का नाम होना चाहिए और एक दिन में मिनिमम तीन से चार पोस्ट आपको करनी होगी तभी आपका अकाउंट धीरे-धीरे ग्रो करने लग जाएगा।
यह भी पढ़े :
- instagram पर follower कैसे बढ़ाए ?
- इंस्टाग्राम reels को viral कैसे करें ?
- इंस्टाग्राम Post scheadule कैसे करें ?
Instagram account बनाके उससे पैसे कैसे कमाए
जब आपके पेज पर फ़ॉलोअर्स ज्यादा हो जाएंगे तब आप कम से कम दिन भर में 2 पोस्ट भी डाल सकते हैं। लेकिन आपको एक बात और ध्यान में रखनी होगी कि आपका एक भी दिन खाली नहीं जाना चाहिए है रोज ना रोज एक तो पोस्ट आपको कर नहीं होगी नहीं तो आपकी इंस्टाग्राम कि रिच डाउन हो जाएगी। आप रोजाना पोस्ट डालने के लिए पोस्ट को शेड्यूल भी कर सकते हो।
3.stories
आपको रोजाना पोस्ट के साथ साथ चार से पांच stories भी डालने हैं। जब तक आपका इंस्टा पेज ग्रो नहीं हो जाता तब तक रोजाना चार से पांच इंस्टाग्राम stories आपको डालते रहना है। और बाद में आपका अकाउंट ग्रो होने के बाद आप दिन में दो से तीन stories डाल सकते हो।
Stories डालने में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने में काफी मदद मिलती है। आपके फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम स्टोरी देखना ज्यादा पसंद होता है। और उससे ही आपके अकाउंट की रिच भी बढ़ती है, इसीलिए हमेशा स्टोरी डालते ही रहिए।
4.Engagement
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंगेजमेंट चाहिए तो आपको हैशटैग का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए हैशटैग बहुत ही जरूरी होते हैं। मैंने बहुत से लोगों को बिना हैशटैग लगाए हुए पोस्ट करते हुए देखा है। आप भी ऐसी गलती मत कीजिए हैशटैग जरूर लगाइए और हर पोस्ट के लिए अलग-अलग हैशटैग लगाइए। बार बार एक हैशटैग का इस्तेमाल ना करें।
आप जो भी हैशटेग लगाते हैं वह अपने पोस्ट के रिलेटेड होने चाहिए या ने आपके पोस्ट के संबंधित वह हैशटैग होनी चाहिए तभी आपकी पोस्ट वही ऑडियंस के पास जाएगी जिनको आपकी पोस्ट में इंटरेस्ट होगा और आपके अकाउंट को ग्रो होने में मदद मिलेगी।
5.cross promotion
आप अपने इंस्टाग्राम पेज को यानी अकाउंट को क्रॉस प्रमोशन करके भी ग्रो कर सकते हो। मतलब आप अपने ही टॉपिक वाला दूसरा पेज ढूंढे और जिसके आप के जितने ही फ़ॉलोअर्स हो उस एकाउंट के एडमिन से कहे कि आप उनकी पोस्ट अपने अकाउंट में करवाएं और आप भी उनकी पोस्ट अपने अकाउंट पर करवा सकते हैं। इसी को क्रॉस प्रमोशन कहते हैं। इससे आपको इंस्टाग्राम पर ग्रो होने में काफी मदद मिलती है।
इंस्टाग्राम पर Business Account से Personal Account पर कैसे जाए ?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2022 में नए तरीके
1.दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप दूसरे के अकाउंट को भी प्रमोट कर सकते हैं। तब आपको बहुत सारे अकाउंट प्रमोट करने के लिए कहेंगे उसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे प्रमोट करने के मिल जाएंगे। आप प्रमोट करने की सारी जानकारी हाईलाइट सेक्शन में भी दे सकते हो।
2.brands को promote करके
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अच्छी सी niche पर आगे बढ़ लेते हो तो आपको कई सारे brands आपको Dm करके या फिर mail से contact करेंगे। और उनके brands को आप promot करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
3.photos बेचकर
आपको अगर photos खीचना बहुत ही ज्यादा पसंद है और आप अच्छे अच्छे photos खीचते हो। याफिर आप एक फोटोग्राफर हो तो आप अपनी खीची हुई photos ko भी बेच सकते हों आपको कुछ नहीं करना बस आपको अपनी photo अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड करके उस पर अपना वॉटर मार्क लगा कर छोड़ देना है। और पोस्ट के नीचे आपको अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन सबमिट कर देनी है जिसके वजह से किसी को भी आपकी पोस्ट अच्छी लगती है या फिर पसंद आती हैं। तो वह आपको कांटेक्ट करके वह तस्वीर यानी वह फोटो खरीद सकता है।
4. affiliate marketing
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से affiliate marketing कर के भी पैसे कमा सकते हो। अपने भारत में ज्यादातर अफ्फिलेट मार्केटिंग में अमेजॉन ज्यादा मशहूर है। आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को अपने अकाउंट पर सेल भी कर सकते हैं आपको कुछ नहीं करना बस उस प्रोडक्ट के लिंक को आपके बायो में या फिर स्वाइप अप वाले ऑप्शन में डाल सकते हैं। जो आपको 10k फॉलोअर्स होने के बाद स्वाइप अप का ऑप्शन मिलता है।
5. खुद के Product को बेच कर
दोस्तों आप अपने Instagram Account पर अपने खुद के Products को भी बेच सकते हो। समझ लीजिए अगर आपकी किसी चीज की की दुकान या फिर शॉप है तो आप Instagram पर online भी अपने ग्राहकों को बेच सकते हो उसके लिए आपको Instamojo में साइन अप करना हो और वहा पर आपको KYC के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा। फिर आप आसानी से अपने ख़ुद के प्रोडक्ट को बेच सकते हो।
6. Instagram Account को बेचकर
दोस्तों अगर आपके Instagram Account पर अच्छे खासे followers हो चुके है तो आप भी अपना Instagram Account बेचकर पैसे कमा सकते हो। उसके लिए आपके account की रिच अच्छी होनी चाहिए और आपके account से लोग Engage होने चाहिए। यानी पूरी तरह से जुड़े हुए होने चाहिए क्यों की आपके Instagram Account को खरीदने कोई भी आएगा तो सबसे पहले इन चीज़ो को अपने account में खोजेगा।
7. Instagram Account Manager बनकर
दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम को पूरी तरह से समझ थे है याने आप इंस्टाग्राम के खिलाड़ी है और आपको उसके बारे सभी जानकारी यो का पता है तो आप किसी भी बड़े Brads के Instagram Account Manager बन सकते है। उन Brands के एकाउंट हैंडल कर सकते है। इस काम के आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलते है।
अगर आप भी Instagram Account को पूरी तरह हैंडल करना जानते हो तो आप भी Instagram Account Manager बन सकते उसके लिए आपको Brands के account पर जाकर उनसे संपर्क करना होगा या उनकी website पर या फिर उनके social media Accounts पर संपर्क करके उनको अपने बारे में बता सकते हो।
दोस्तों में आपको पूरी तरह पता चल ही ही गया होगा कि Instagram Account कैसे बनाते है और instagram से पैसा कैसे कमाए 2022 में दोस्तों इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमा सकते हो।
दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारी और से दी गई Instagram account बनाके उससे पैसे कैसे कमा सकते है 2022 में यह जानकारी अच्छी लगी होगी। और आपके मन इस Post से रिलेटेड या फिर अन्य कोई सवाल या फ़िर सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। और आप किसी काम के हमसे संपर्क करना चाहते है तो contact us में जाकर हमसे संपर्क भी कर सकते हो।